नवंबर 28, 2020

बेमतलब है

हिंदी कविता Hindi Kavita बेमतलब है Bematlab hai

मतलब की सारी दुनिया है,


मतलब के सारे रिश्ते हैं,


जिसको मेरी कदर नहीं,


उससे रिश्ता बेमतलब है |



सबके अपने मसले हैं,


सबके अपने मंसूबे हैं,


मन के बहरों से क्या बोलूं,


कुछ भी कहना बेमतलब है |



जीते-जी जीना ना जाना,


कल के जीवन पर पछताना,


हालात बदलने से कतराना,


ऐसा जीवन बेमतलब है ||

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राम आए हैं