जनवरी 22, 2021

मन के भाव

हिंदी कविता Hindi Kavita मन के भाव Mann ke Bhaav

इस कोरे-कोरे पन्ने पर,


शब्दों के काले धब्बों से,


मन के भावों को अर्पित कर,


रंगों का बाग बसाता हूँ |



इस कोरे-कोरे जीवन में,


हताशा के गहरे तिमिर में,


विश्वास के क़दम बढ़ा,


आशा का दीप जलाता हूँ ||

जनवरी 04, 2021

नववर्ष की शुभकामनाएँ

हिंदी कविता Hindi Kavita नववर्ष की शुभकामनाएँ Navvarsh ki Shubhkaamnayein

कष्टों की काली रात में,


गुज़रा यह पूरा साल था,


कष्टों से मुक्ति की सुबह,


आशा है 21 संग लाए ||

राम आए हैं