मई 23, 2021

ए माया ! तू क्या करती है ?

हिंदी कविता Hindi Kavita ए माया तू क्या करती है A Maaya tu kya karti hai

ए माया ! तू क्या करती है ?


सुख के लम्हों को हरती है,


पुलकित मन में गम भरती है,


माथे की लाली हरती है,


भरी कोख सूनी करती है,


पालक का साया हरती है,


जीते-जी मुर्दा करती है,


अल्पायु में प्राण हरती है,


ए माया ! तू क्या करती है ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राम आए हैं