मंज़िल की राहें
हिंदी कविता Hindi Kavita मंज़िल की राहें Manzil ki raaheinजो मार्ग मैंने अपनाया,
जिन काँटों पर मैं चल आया,
यदि उस रस्ते ना जाकर,
पृथक पथ को मैं अपनाता,
बाधाओं से दूरी रखकर,
फूलों पर पग भरता जाता,
क्या उन राहों पर चलकर मैं,
गंतव्य तक पहुँच पाता?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें