फ़रवरी 23, 2023

तुम

हिंदी कविता Hindi Kavita तुम Tum

मेरा सूरज तुम मेरा चाँद हो तुम,


मेरी सुबह से लेकर शाम हो तुम,


मेरी पूजा तुम अज़ान हो तुम,


मेरी साँसें धड़कन जान हो तुम ||


दिल

हिंदी कविता Hindi Kavita दिल Dil

लंबे जीवन की ख़ातिर अपने दिल का ख्याल रखो,



दिल की सेहत की ख़ातिर दिलबर का ख्याल रखो ||

बेवजह

हिंदी कविता Hindi Kavita बेवजह Bevajah

ना जीने की चाह है,


ना ज़िन्दों की परवाह है,


बस साँसें हैं, धड़कन है,


जीवन, बेवजह है ||

अश्क

हिंदी कविता Hindi Kavita अश्क Ashq

अपने अश्कों को जानम,


तुम यूँ ही ना बहने दो,


ये अनमोल मोती हैं,


नयन सागर में रहने दो ||


सॉरी

हिंदी कविता Hindi Kavita सॉरी Sorry

हाँ मैं गलती करता हूँ,


तुमसे मैं अक्सर लड़ता हूँ,


पर क्या यह भी झूठ है,


तुमपे ही तो मैं मरता हूँ !!!

तेरी बाँहें

हिंदी कविता Hindi Kavita तेरी बाँहें Teri Baahein

खिल रहे हों फूल जैसे इक उजड़ी सी बगिया में,


बरस पड़ा हो प्रताप जैसे इक सूखी सी नदिया पे,


टपक रहीं हों बूँदें जैसे शुष्क दरकती वसुधा पे,


पड़ रही हो छाया जैसे एक थके मुसाफिर पे,


अनुभव ऐसा होता मुझको तेरी बाँहों के घेरे में ||

उम्मीद

हिंदी कविता Hindi Kavita उम्मीद Ummeed

गलती मेरी थी जो मैंने तुझसे कुछ उम्मीद की,



उसको पूरा करने की तुझसे मैंने ताकीद की ||

राम आए हैं