मार्च 08, 2023

नारी के नाना रंग

हिंदी कविता Hindi Kavita नारी के नाना रंग Naari ke nana rang

कभी शक्ति का रंग,


कभी सेवा का,


कभी भगिनी का रंग,


कभी भार्या का,


कभी सुता का,


कभी माता का,


कभी प्रेम का,


कभी क्रोध का,


कभी जीत का,


कभी हार का,


कभी धीरज का,


कभी बेसब्री का,


कभी आज़ादी का,


कभी दासता का,


कभी देवी का,


कभी मजबूरी का,


होली में उल्लास के उड़ते नाना रंगों से भी,


ज़्यादा रंगों से रंगा अस्तित्व है नारी का |||

मार्च 04, 2023

बसंत

हिंदी कविता Hindi Kavita बसंत Basant

सुंदर सुमनों की सुगंध समीर में समाई है,


बैकुंठी बयार बही है, बसंती ऋतु आई है ||

फ़रवरी 23, 2023

तुम

हिंदी कविता Hindi Kavita तुम Tum

मेरा सूरज तुम मेरा चाँद हो तुम,


मेरी सुबह से लेकर शाम हो तुम,


मेरी पूजा तुम अज़ान हो तुम,


मेरी साँसें धड़कन जान हो तुम ||


दिल

हिंदी कविता Hindi Kavita दिल Dil

लंबे जीवन की ख़ातिर अपने दिल का ख्याल रखो,



दिल की सेहत की ख़ातिर दिलबर का ख्याल रखो ||

बेवजह

हिंदी कविता Hindi Kavita बेवजह Bevajah

ना जीने की चाह है,


ना ज़िन्दों की परवाह है,


बस साँसें हैं, धड़कन है,


जीवन, बेवजह है ||

अश्क

हिंदी कविता Hindi Kavita अश्क Ashq

अपने अश्कों को जानम,


तुम यूँ ही ना बहने दो,


ये अनमोल मोती हैं,


नयन सागर में रहने दो ||


सॉरी

हिंदी कविता Hindi Kavita सॉरी Sorry

हाँ मैं गलती करता हूँ,


तुमसे मैं अक्सर लड़ता हूँ,


पर क्या यह भी झूठ है,


तुमपे ही तो मैं मरता हूँ !!!

राम आए हैं